आजमगढ़। भगवान शिव की आराधना के पवित्र माह सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । लोगों ने व्रत रख भगवन भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार के फूल समर्पित कर पूरे श्रद्धाभाव के साथ उनका अभिषेक किया। शहर के पश्चिम में भंवरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरन जिला प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा व सुविधा को चाक चौबंद इंतज़ाम किये थे। इस दौरान सोमवार का रुट डायवर्सन भी लागू रहा । पूए जनपद के शिव मंदिरों पर यही हाल रहा , जगह जगह से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। बाबा भंवरनाथ मंदिर में सुबह 7 बजे से ही ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एण्ड जागरण ग्रुप के कलाकारों में गायक कलाकार राजेश रंजन द्वारा मन्त्रोच्चारण व गणेश वंदना से शुरू किया गया और बम.बम बोल रहा है काशी गाकर समां बांध दिया। वहीं दूर से आये भजन गायक शाह आलम सांवरिया द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रोताओं को बांधे रखा। वहीं भजन गायिका चन्दा सरगम न कटी जाई रहिया बाबा धाम के गाकर महिलाओं को झूमा दिया। पुरा परिसर जयकारों के गुंज से बम बम हो गया। वहीं वीरू मिश्राए सार्तिका दास रोशनी झाए आलोक लहरीए आशुतोष सिंहए डांस गु्रप द्वारा मनमोहक भगवानए शिव जी के गीतों पर क्लासिक डांस व गणेश जी झांकी प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। वहीं मनोज यादव भजन गायक व सत्यम् शिवम् ने भी अपने डांस से सभी मन जीत लिया। प्रिंसए आर्यनए जयहिन्द बैल्जोए बृजेश ढ़ोलक अशोकए पैड पर रूपेशए दिपेश ने सभी कलाकरां का साथ दिया। कार्यक्रम का श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस मौके पर विपिन कुमार सिंह डब्बू, जयप्रकाश दूबे,आरपी मिश्रा ने कलाकारांं के चन्दन तिलक लगाकर फूलमालाओं से सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment