आजमगढ़ 30 जुलाई 2018-- ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी तथा माई सिटी, आजमगढ़, के अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं सिविल सोसाइटी आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जन भागीदारी अभियान स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण, नदियों की सफाई के उद्देश्य से शुरू किए गये स्वच्छता जन भागीदारी महाअभियान के अन्तर्गत उक्त योजनाओं का जन मानस में जागृति पैदा करने के लिए जन भागीदारी अभियान की शुरूआत उप जिलाधिकारी सदर प्रकाश चन्द के नेतृत्व में चौक (बिहारी जी के मन्दिर) पर किया गया । यह जन भागीदारी महा अभियान 14 अगस्त 2018 तक प्रमुख स्थानों पर चलायी जायेगी। उक्त कार्यक्रम में हुनर संस्थान के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक “परिवर्तन“ का मंचन कर जनमानस को खुले में शौच न करने के प्रति जागरूक करने, स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन, शौचालय का प्रयोग करने तथा खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। सुनील विश्वकर्मा द्वारा निर्देशित नाटक में रवि चैरसिया, सावन प्रजापति, रज आजमी, रवि गोंड, कौशल प्रजापति, आशुतोष राज, सत्यम शर्मा, अमरजीत विश्वकर्मा अपने अभिनव से प्रभावित किया। तथा स्वच्छता गीत अरूण “अनाड़ी“ द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा संगीत उपेन्द्र दिया। उक्त अवसर पर पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा खुले में शौच न करे, खुले में शौच करने से दिमागी बुखार, हैजा, पीलिया जैसे गम्भीर बीमारियां इससे होती है। इस अवसर पर प्रवीण सिंह द्वारा लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मिल्कीपुर, पवई के वन योगी मोतीलाल अग्रहरी गुप्तेश्वर तथा स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता, शौचालय, वृक्षारोपण के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने जनमानस से कहा कि आप लोग अपने आस-पास के लोगो को शौचालय बनवाने/उपयोग करने के प्रति जागरूक करें तथा वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को संदेश भी दिये। इसी के साथ-साथ अपने घर के आस-पास की साफ-सफाई करें तथा लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि न गन्दगी करेंगे, न गन्दगी करने देंगे। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका, नगर स्वास्थ्य अंिधकारी बीके अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानु, अरविन्द्र चित्रांश, व्यापार मण्डल के सन्त प्रसाद अग्रवाल तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं सहित आम जन उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment