आधा दर्जन सभासदों ने मंडलायुक्त को दिया प्रार्थना पत्र, करोड़ों रुपए बिना बजट और टेंडर के निकालने का आरोप सगड़ी/जीयनपुर। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध आधा दर्जन सभासदों ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए और जांच की मांग की नहीं तो खुद के इस्तीफे की पेशकश की है । जानकारी के अनुसार अजमतगढ़ नगर पंचायत के सभासद गीता देवी,गुलाबी देवी,बुधिया,संध्या मोर्य,रमेश चतुवेर्दी,हसनैन ने नगर पंचायत अध्यक्ष व लिपिक पर आरोप लगाया कि 28 जुलाई 2018 की बैठक में उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं और कार्यवाही की पुष्टि की गई है। जबकि उन्होंने बैठक में बहस की मांग की थी बिना बहस किए ही उनकी फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कार्यवाही की पूर्ति की गई। वही आधा दर्जन सभासदों ने अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि बिना बजट वर्क टेंडर के करोड़ों रुपए का भुगतान नियम विरुद्ध किया गया है। सभासदों द्वारा इसकी जांच की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जांच कराकर आरोपों की सत्यता पर की जाए नहीं तो हम सभी सभासदों का इस्तीफा स्वीकार करें। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष व लिपिक पर सभासदों के शोषण का आरोप लगाया और त्रस्त होकर मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment