.

.
.

भुगतान हेतु शासन को भेजा गया सवा 03 लाख का बिल,नाविक मदद को तैयार

एडीएम व उप जिलाधिकारी ने नाविकों के साथ की बैठक
सगड़ी: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के सभागार मे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी नाविकों के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता व उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की। इस बैठक में पूर्व के कुछ ऐसे नाविक जिन्होंने नाव का संचालन किया था और उनका भुगतान लेखपाल या राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट ना देने से नहीं हो पाया था। उनके भुगतान के लिए शासन को डिमांड भी दी गई है। डिमांड भेजने की पूरी सूची नाविकों को पढ़कर सुनाई दी गई साथ ही नागरिकों के बैंक पासबुक की छायाप्रति वोटर कार्ड की छाया प्रति आधार कार्ड की छायाप्रति ले ली गई। वह पैसा सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा और उनसे पूछा गया कि इसके अलावा भी कोई समस्या हो तो बता दें लेकिन इस डिमांड के बाद और कोई और शेष नहीं रह जाएगा। जल्द ही शासन से इनका पैसा आ जाएगा और उसका भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले लेखपाल व राजस्व निरीक्ष क पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही हैं इसमें कार्य उपस्थित डेढ़ सौ नाविकों ने बाढ़ में पूरी मदद का आश्वासन दिया कि हम लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव लेकर मदद के लिए तैयार हैं। साथ ही इस बार बाढ़ आने पर किसी के साथ ऐसा नहीं होने पाएगा यह भी प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें तहसीलदार नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,कानूनगो आदि उपस्थित रहे। लेखपाल व कानूनगो को बाढ़ क्षेत्र में किसी भी समस्या से निपटने हेतु सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment