आजमगढ़। जनपद में बिना पंजीकरण एवं मानक के विपरित यदि कोई सोनोग्राफी सेन्टर चलता हुआ पाया जायेगा तो सील करने के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्यवाही भी तय है। उक्त सख्त निर्देश डा. रवीन्द्र कुमार सीएमओ ने जनपद के बिलरियागंज में पिछले कई महिनों से बिना पंजीकरण के चल रहे सोनोग्राफी सेन्टर को सीज करवाने के बाद कही। सीएमआें ने बताया कि मॉडर्न सोनोग्राफी सेन्टर बिलरियागंज के पंजीकरण की वैधता विगत वर्ष के 31 अक्टूबर 2017 तक ही थी,स्थानीय लोगों द्वारा मेरे कार्यालय को अवगत कराया गया कि उक्त प्रतिष्ठान का मालिक बिना पंजीकरण के ही सोनोग्राफी सेन्टर चला रहा है जिस पर मेरे द्वारा डा.प्रवीण चौधरी चिकित्साधिकारी एवं सिद्वनाथ सिंह,एआरओ की टीम गठित करके औचक जांच करवाई गयी जिसमें अनियमित्ता पाये जाने पर प्रतिष्ठान को तत्काल सीज कर दिया गया है। सीएमओ ने सख्त लहजे में जनपद में चल रहे ऐसे अन्य सभी अवैध प्रतिष्ठानों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल बन्द करने की बात कही है,साथ ही उन्होने गठित हुई उक्त टीम को भी निर्देशित किया है कि ऐसे सेन्टरों को चिन्हित करके अविलम्ब बन्द कराने की कार्यवाही की जाय। जिससे जिले की आम जनता को इस प्रकार के फर्जी एवं अयोग्य केंद्रों में कराये जा रहे परीक्षणों से मुक्ति दिलाई जा सके। बतादे कि जिले में अभी भी कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिना पंजीकरण के सोनोग्राफी,पौथालजी संटर चल रहे है। स्वास्थ विभाग की गठित टीमे जांच करे तो न जाने कितने ऐसे प्रष्ठित सेटर मिलेगें जिनका पंजीकरण भी समाप्त हो गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment