आजमगढ़ :: तमसा सफाई अभियान के अन्तर्गत विगत 3 जून से जारी नदी सफाई अभियान के क्रम में आज भारत रक्षा दल के लोगों ने ऋषि चन्द्रमा आश्रम सिलनी घाट पर भी नदी सफाई की शुरूआत किया, सुबह घाट पर पंहुचे भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि तमसा के प्रति लोगों की संवेदनशीलता बढ़ी है। तमसा की सफाई में शामिल सभी लोग काफी खुश हैं, हमारे कार्यकर्ता नगर क्षेत्र ही नहीं दुर्बासा, दत्रात्रेय धाम पर कई दिनों से नदी की सफाई में लगे हुए हैं, आज से हम लोग ऋषि चन्द्रमा के आश्रम सिलनी घाट पर सफाई शुरू कर रहे हैं जो नदी की सफाई होने तक अनवरत जारी रहेगा साथ ही इस घाट को भी साफ करके लोगों को जागरूक करेंगे। आज इस अभियान में दुर्गेश श्रीवास्तव, धनंजय अस्थाना, मो0 अफजल, राजन, निशीथ रंजन तिवारी, प्रवीण गौंड़, मनीष कृष्ण, प्रदीप मौर्या, रामजन्म, सुनील वर्मा आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment