.

बिलरियागंज ::गैस रिसाव के चलते लगी आग ने 03 घरों का सब कुछ किया स्वाहा

बिलरियागंज ::आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में गुरुवार की सुबह गैस रिसाव के चलते एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आग की लपटे उठने से अगल-बगल स्थित दो अन्य घरों में भी आग पकड़ लिया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर एक घंटे बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस घटना में तीनों घरों में रखे रुपये, जेवर समेत गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गया। अगलगी में लाखों रुपये की क्षति होना बताया जा रहा है। भगतपुर गांव के अनुसूचित बस्ती निवासी बृजेश राम की पत्नी सुषमा गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे भोजन बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाने का प्रयास की, तभी गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे उठने से पड़ोसी शांता प्रसाद व सोफी पुत्र फुलेश्वर के भी मकान में आग पकड़ लिया। परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। अगलगी की घटना से बस्ती में अफरा तफरी मच गई। गांव के लोगों ने अथक प्रयास कर लगभग एक घंटे बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में बृजेश के घर में रखा पत्नी का जेवर, दस हजार रुपये नकदी के अलावा दस ¨क्वटल अनाज, बिस्तर समेत लगभग एक लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं शांता राम के घर में रखा जेवर, बच्चों के स्कूल का अंकपत्र, अनाज समेत पूरी गृहस्थी खाक हो गई। शांता का लगभग 70 हजार रुपये की क्षति होना बताया गया है। सोफी के घर में रखे पांच हजार रुपये नकदी के अलावा अनाज, बिस्तर गृहस्थी के अन्य सामान जल गए। सोफी की भी इस घटना में 60 हजार से अधिक की क्षति होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के एक घंटे बाद अग्निशमन दल की गाड़ी मौके पर आई। तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment