माहुल/आजमगढ़:: अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर के पवई रोड स्थित अशरफि़या इंटर कालेज के पास शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ उस समय युवक घर से माहुल अपने पिता के लिए खाना लेकर आ रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बता दे कि पवई थाना क्षेत्र के नाटी ग्राम निवासी हरिशंकर मिश्र की माहुल नगर के पवई रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है और मृतक पिता की दुकान पर स्कूल मे छुट्टी होने की वजह से हाथ बंटाता था और कस्बे के अशरफिया इंटर कालेज मे कक्षा 9 का छात्र था। मृतक निखिल मिश्रा 15 पुत्र हरिशंकर मिश्रा शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे घर से अपने पिता के लिए खाना लेकर माहुल के लिए जा रहा था निखिल जैसे ही माहुल नगर स्थित अशर्फ़ियाँ स्कूल के पास पहुँचा था की माहुल से पवई की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन फानन में युवक को अहिरौला स्वास्थ केन्द्र ले गए जहा डॉक्टर ने निखिल को मृत घोषित कर दिया।उसके बाद परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये लाश का पंचनामा बनवा कर घर ले गये और अंतिम संस्कार कर दिये। इधर निखिल के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। तथा घर और गाँव मे कोहराम मचा हुआ है। मृत निखिल तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था और घर मे काफी होनहार था।
Blogger Comment
Facebook Comment