आजमगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार जिला समाज कल्याण कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने छात्रवृत्ति व छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। साथ ही छात्रों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान अभिषेक पांडेय ने आरोप लगाया कि समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षण संस्थानों के प्रबंध समिति द्वारा छात्रों से छात्रवृत्ति के नाम पर घुसखोरी किया जाता है। श्री पांडेय ने कहा कि अनुसूचित जाती व अनुसूचित जन जाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्रों की अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इससे गरीब तबके के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही छात्रावासों में दैनिक स्थिति को सुधारा जाए। छात्रावासों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोजनालय की समुचित व्यवस्था किए जाने के साथ ही विभिन्न मांगे की। प्रदर्शनकारियों में मनीष, कुलदीप गिरि, आभास गोंड, सिद्धार्थ, विपिन, सुमित यादव, पवन निषाद, चंदन ¨सह, अर्पित श्रीवास्तव व निखिल सहित आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment