.

.
.

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि से आक्रोशित छात्रों ने विरोध में कराया मुंडन

आजमगढ़ :: पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में पांच कालेजों के छात्रों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान कुछ छात्र नेताओं ने गेट पर ही मुंडन कराकर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम न होने पर बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दिये। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, चंडेश्वर पीजी कालेज, श्रीशिवा पीजी कालेज तेरही व कोयलसा पीजी कालेज के छात्र डीएम कार्यालय पर पहुंचे। पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं डीएम कार्यालय गेट पर छात्र लालजीत यादव, शारिक खान, सतीश कुमार यादव ने मुंडन कराकर विरोध जताया।
शिब्ली कालेज के छात्र लालजीत यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि से सबसे ज्यादा छात्र, नौजवान, गरीब, किसान, मजदूर का नुकसान हुआ है। सरकार को हम छात्रों की बात को संज्ञान में लेकर मूल्य वृद्धि को कम किया जाना चाहिए। सेराज अहमद ने कहा कि सरकार एक दिन पहले एक पैसा कम करके अपनी मानसिकता दर्शा रही है।
शारिक खान आजमी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि गरीबों का शोषण है। कमलेश कुमार व सतीश कुमार यादव ने कहा कि यह सरकार सिर्फ शोषण कर रही है, जो बंद होना चाहिए। विपिन राय ने कहा कि पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि से नुकसान सिर्फ गरीबों का हुआ है। संजय निषाद ने कहा कि मूल्य वृद्धि कम नहीं हुई तो छात्र पूरे देश में आंदोलन करेंगे। इस मौके अभिषेक यादव, तरूण यादव, प्रदीप मौर्य, प्रदुम्न यादव, जितेन्द्र यादव, दीपक यादव, अभिषेक राजभर, राकेश निषाद, यादवेंद्र यादव, संजीव कुमार, अनुराग यादव, अजय यादव, श्रवण यादव, राजेश यादव, अवनीश यादव, अभिमंत यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment