.

.
.

मुठभेंड़ में दो इनामी अन्तर्जनपदीय लुटेरे घायल,आरक्षी को लगी बदमाशों की गोली

आजमगढ़ :: पुलिस मुठभेड़ में गुरुवार की सुबह दो इनामिया बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को कस्टडी में लेकर सदर भेज दिया जहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया। मेहनगर थाना क्षेत्र के खरिहानी के पास सुबह हुई इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दिनांक-30.05.2018 को तीन अज्ञात लूटेरों द्वारा देवरिया मोड़, थाना-मेहनगर, आजमगढ़ में सुरेन्द्र प्रताप पुत्र राजमणि, निवासी-करनेहुआ, थाना-मेहनगर, से एक अद्द मोटर साइकिल (यूपी 50 ए एक्स 5543) की लूट की घटना को अंजाम दिया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना-मेहनगर में मु0अ0सं0-52/18 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । लूट की घटना का तत्काल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री रवि शंकर छवि द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत आज रासेपुर, तरवाॅ मे चेकिंग के द्वौरान उप निरीक्षक श्री चन्दन सिंह मय हमराह, थाना-तरवाॅ आजमगढ़ द्वारा चिरईयाकोट की तरफ से आ रहें दो मोटर साइकिल पर सवार चार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर मोटर साइकिल सवार बदमाश गति बढाकर तरवाॅ की तरफ भागने लगें। जिसकी सूचना जरिए वायरलेस जिला नियंत्रण कक्ष को दिया गया। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा तत्काल घेराबंदी हेतु सम्बन्धित थानों को निर्देशित किया गया। सामने से आ रहें प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर श्री अखिलेश सिंह मय हमराह को देखकर भाग रहें बदमाश मेंहनगर की तरफ भागने लगें। ग्राम-कुर्थीया के पास सामने सें आ रहें प्रभारी निरीक्षक, मेहनगर श्री प्रवीण यादव मय हमराह को देखकर बदमाश अपने को घिरा पाकर कर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, आरक्षी पवन यादव, थाना-मेहनगर, आजमगढ़ को बदमाशोें की गोली लगी, जिससें आरक्षी घायल हो गया। आत्मरक्षार्थं पुलिस बल द्वारा जबावी फायर किया गया जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये तथा दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने मेें सफल रहें। जिनकी गिरफ्तारी हेतु तलाशी अभियान जारी हैं। घायलों की पहचान 50 हजार रूपया के इनामी व हिस्ट्रीसीटर (एच एस नम्बर 50 ए) पंकज दुबे उर्फ भोलू पुत्र सदानन्द दुबे, निवासी-खडगपुर, थाना-मेहनगर, आजमगढ़ व 30 हजार रूपया के इनामी चंकी पाण्डेय उर्फ उमेश पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय, निवासी-खडगपुर, थाना-मेहनगर, आजमगढ़ के रूप मे हुई। जिनके पास सें विगत रात में लूटी गई एक अद्द मोटर साइकिल (यूपी 50 ए एक्स 5543), एक अद्द पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 32 बोर, एक अद्द तमंचा 315 बोर, दो अद्द जिन्दा व एक अद्द खोखा कारतूस 315 बोर व 1800 रूपया नगद बरामद हुआ। धायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से घायल बदमाशों को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया की इन्ही लुटेरों ने 24.04.2018 को भवरूपुर चट्टी, थाना-बहरियाबाद, गाजीपुर में एक स्वर्ण व्यवसायी को आतंकित कर गहने व नगदी की लूट की गया थी। इस घटना अभियोग में भी अभियुक्त पंकज दुबें फरार एव वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. पंकज दुबे उर्फ भोलू पुत्र सदानन्द दुबे, निवासी-खडगपुर, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
02 चंकी पाण्डेय उर्फ उमेश पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय, निवासी-खडगपुर, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।

फरार अभियुक्त
01. दीपक यादव पुत्र नरेश यादव, निवासी-मालपार, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
02. सोनू उर्फ सुफियान पुत्र अकरम, निवासी-कस्बा मेहनगर, थाना- मेहनगर, आजमगढ़।

बरामदगी
01. एक अद्द लूट की मोटर साइकिल (यूपी 50 ए एक्स 5543)।
02. एक अद्द पिस्टल 32 बोर।
03. दो अद्द जिन्दा कारतूस 32 बोर।
04. दो अद्द खोखा कारतूस 32 बोर।
05. एक अद्द तमंचा 315 बोर।
07. एक अद्द खोखा कारतूस 315 बोर।
08. दो अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर।
09. 1800 रूपया नगद बरामद।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-30/18 धारा 394 भादवि, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
02. मु0अ0सं0-85/18 धारा 307 भादवि, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
03. मु0अ0सं0-86/18 धारा 3/25/27 आम्र्स, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
04. मु0अ0सं0-87/18 धारा 3/25/27 आम्र्स, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।

अपराधिक इतिहास
. पंकज दुबे उर्फ भोलू पुत्र सदानन्द दुबे, निवासी-खडगपुर, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
01. मु0अ0सं0-66/18 धारा- 307/ 120 बी भादवि, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
02. मु0अ0सं0-30/18 धारा- 394 भादवि, थाना-बहरियाबाद, गाजीपुर।
03. मु0अ0सं0-174/16 धारा-307 भादवि, थाना-जहानागंज, आजमगढ़।
04. मु0अ0सं0-176/16 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट, थाना-जहानागंज, आजमगढ़।
05. मु0अ0सं0-157/16 धारा-392/411 भादवि, थाना-जहानागंज, आजमगढ़।
06. मु0अ0सं0-299/16 धारा-2/3 गैंगेस्टर एक्ट, थाना-जहानागंज, आजमगढ़।
07. मु0अ0सं0-287/16 धारा-2/3 गैंगेस्टर एक्ट, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
08. मु0अ0सं0-192/16 धारा-394/411 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
09. मु0अ0सं0-186/16 धारा-394/411 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
10. मु0अ0सं0-184/16 धारा-394/411 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
11. मु0अ0सं0-113/16 धारा-392/411 भादवि, थाना-रानी की सराय, आजमगढ़।
12. मु0अ0सं0-163/16 धारा-41/411/419/420/467/471 भादवि, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
13. मु0अ0सं0-544/16 धारा- 307/34/41/411/420/467/468/471 भादवि, थाना-कोतवाली, गाजीपुर।
14. मु0अ0सं0-2215/15 धारा- 392 भादवि, थाना-कोतवाली, गाजीपुर।
15. मु0अ0सं0-451/16 धारा- 307/326/398 भादवि, थाना-सैदपुर, गाजीपुर।
16. मु0अ0सं0-355/16 धारा- 379 भादवि, थाना-बहरियाबाद, गाजीपुर।
17 मु0अ0सं0-264/16 धारा- 392 भादवि, थाना-कोतवाली, आजमगढ़।
18. मु0अ0सं0-63/18 धारा- 392 भादवि, थाना-देवगांव, आजमगढ़।
19. मु0अ0सं0-107/18 धारा- 392 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
20. मु0अ0सं0-30/18 धारा 394 भादवि, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
21. मु0अ0सं0-85/18 धारा 307 भादवि, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
22. मु0अ0सं0-86/18 धारा 3/25/27 आम्र्स, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
23. मु0अ0सं0-87/18 धारा 3/25/27 आम्र्स, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।


.चंकी पाण्डेय उर्फ उमेश पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय, निवासी-खडगपुर, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
01. मु0अ0सं0-66/18 धारा- 307/ 120 बी भादवि, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
02. मु0अ0सं0-544/16 धारा- 307/34/41/411/420/467/468/471 भादवि, थाना-कोतवाली, गाजीपुर।
03. मु0अ0सं0-355/16 धारा- 379 भादवि, थाना-बहरियाबाद, गाजीपुर।
04. मु0अ0सं0-164/16 धारा-3/25 आम्र्स, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
05. मु0अ0सं0-163/16 धारा-41/411/419/420/467/471 भादवि, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
06. मु0अ0सं0-63/18 धारा- 392 भादवि, थाना-देवगांव, आजमगढ़।
07. मु0अ0सं0-107/18 धारा- 392 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
08. मु0अ0सं0-30/18 धारा 394 भादवि, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
09. मु0अ0सं0-85/18 धारा 307 भादवि, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
10. मु0अ0सं0-86/18 धारा 3/25/27 आम्र्स, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
11. मु0अ0सं0-87/18 धारा 3/25/27 आम्र्स, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01. प्रभारी निरीक्षक, मेहनगर श्री प्रवीण यादव मय हमराह।
02. प्रभारी निरीक्षक, मेहनाजपुर श्री अखिलेश सिंह मय हमराह।
03. उपनिरीक्षक श्री चन्दन सिंह, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment