जहानागंज/आजमगढ़:: थाना क्षेत्र के बजहा गांव में सोमवार की दोपहर में ताड़ी पीने से करीब आधा दर्जन लोग अचानक अचेत हो गये। बारी बारी सभी को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां कुछ लोगो की हालत खराब होने के पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। डाक्टर का कहना है कि विषाक्त ताड़ी से हुई फूड प्वाजनिंग से लोग अचेत हुए है। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी रामबचन 50 पुत्र नवरंगी राजभर ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे आधा दर्जन लोगो के साथ ताड़ी पिया। पीने के बाद रामबचन अपने काम पर एफसीआई गोदाम के लिए रवाना हो गया। गोदाम पर पंहुचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी और वह घर के लिए चल दिया लेकिन बताया जा रहा है की रास्तें में गिर कर वह अचेत हो गया। लोेगो की मदद से उसे जहानागंज स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही अन्य लोग भी शाम तक धीरे धीरे अचेत होने लगे। जिसमें मारकंडे पांडे 60 पुत्र काशीराम पांडे,प्रहलाद राजभर 32 पुत्र रामकिशुन,कमलेश राजभर 36 पुत्र राजदेव रामकिशन 50 पुत्र पतिराम यह लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए। वही मृतक का पुत्र मोनू राजभर 22 हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वही प्रेमशीला 35 पत्नी राजू राजभर जो की मृतक की बहू है इसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। वही मृतक के परिजन ने पुलिस को बिना सूचना दिए दाह संस्कार कर दिया। इस मामले में जहानागंज थाना प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि मुझे कोई सूचना नही दिया है न ही तो कोई शिकायत मिली, अगर मिलती है कार्यवाई की जायेगी फिलहाल देखवाता हूं। वही देर शाम को बजहा गांव में सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। सीएचसी जहानागंज के प्रभारी डा.राजेश राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाजनिंग के शिकार हुए है। बताया जाता है कि मृत रामबचन के घर पर ही ताड़ का पेड़ है सोमवार को उसने खुद ही चढ़ कर ताड़ी उतारा और उसके साथ उसका पुत्र सहित अन्य लोगो ने पीया। मृतक के चार पुत्र है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment