आज़मगढ़:: मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने सीधे वादकारियों से प्रत्येक न्यायिक कार्य दिवसों में उनका मंतव्य सुन कर न्यायिक कार्यो को आगे बढ़ाये जाने के सिलसिले को जारी रखते हुए वृहस्पतिवार को कुल 126 वादों की सुनवाई किया, जिसमें मा0उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित 21 वाद भी सम्मिलित थे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुव्यवस्थित तरीके से वृहस्पतिवार को सम्पन्न न्यायिक कार्यों में इतनी बड़ी संख्या में वादकारियों द्वारा स्वंय अपना पक्ष रखे जाने से स्पष्ट होता है कि काफी लम्बे समय से न्यायालयों के चक्कर काटने के बाद स्वंय अपना पक्ष प्रस्तुत करने के मिले सुअवसर को वादकारी किसी भी दशा में गवाना नहीं चाहते हैं। ज्ञातव्य है कि गत कई दिनो से अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यो से विरत रहने एवं बहिष्कार के कारण वादकारियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए मण्डलायुक्त ने सीेधे वादकारियों से उनका पक्ष सुनकर गुण दोष के आधार पर वादों का निस्तारण किये जाने का निर्णय लिया था । जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुरजोर विरोध किया था पर मंडलायुक्त कार्यालय पर वादकारियों की उमड़ी भीड़ कुछ और कहानी बयां कर रही।
Blogger Comment
Facebook Comment