.

.
.

बैंक कर्मचारियों ने की दो दिवसीय हड़ताल, परेशान हैं ग्राहक

आजमगढ़ :: अपनी मांगों को लेकर देश भर में सरकारी बैंक कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल कर दी। यही नहीं हड़ताल का बिगुल बजते ही लालगंज बाजार में एसबीआई,यूनियन बैंक आॅफ इंडिया,बैंक आॅफ बड़ौदा, यूको बैंक,पंजाब नेशनल बैंक आदि बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी सिनेमाहाल तिराहे पर एकजुट होकर वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में स्टेट बैंक तिराहे तक होकर वापस पुन: अपने.अपने बैंकों पर चले गए। इस संबंध में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमित सिन्हा ने बताया कि आल ओवर यूपी में बैंक कर्मियों की हड़ताल अपनी मांगों को लेकर की गई है। बैंक कर्मियों का कहना है कि सरकार उन लोगों से काम तो लेती है लेकिन उसके एवज में उन्हें केवल 2 प्रतिशत का ही वेतन दिया जाता है। इन लोगों की मांग है कि इन का वेतन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाए। इसके साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन बैंकों की सुरक्षा आदि कार्यों के लिए अलग से रणनीति बनाकर उन्हें सुविधा मुहैया कराया जाए। उन्होंने बताया कि बैंक के कार्यों के अलावा सरकार उन लोगों से कई अन्य कार्य भी करवाती है। जैसे आधार कार्ड बनाने व रुके लोन की वसूली आदि भी उन्हीं लोगों से करायी जाती है जिसके एवज में हम लोगों को केवल 2 प्रतिशत वेतन ही दिया जाता है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि 2 दिनों के अंदर सरकार अगर उन लोगों की बात नहीं मानती तो वह लोग पुन: रणनीति बनाकर हड़ताल करेंगे। इस अवसर पर संजीव कुमार,अमित कुमार,अमित राज आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment