आजमगढ़:: वेतन वृद्धि और अन्य मांगो को लेकर युनाइटेड फोरम आॅफ इण्डिया के आवाहन पर यूनियन बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बुधवार को बैंकिंग कार्य छोड़कर रैली निकाल क्षेत्रीय कार्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. आरिफ ने बताया कि भारतीय बैंक संघ द्वारा की जा रही 2 प्रतिशत वेतन वृद्धि अपमानजनक एवं अन्यायपूर्ण है। वेतन वृद्धि बैंक कर्मियो की मेहनत के आधार पर होना चाहिए। बैंक के मुनाफे के आधार पर नहीं। यूनियन बैंक आफिसर्स यूनियन के अध्यक्ष आरके सिंह ने कहाकि बैंकक र्मी पिछल्ले 2-3 सालों से नोटबन्दी, जनधन, मुद्रा योजना , अटल पेंशन योजना आदि को सुचारू रूप से चलाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है ऐसे में 2 प्रतिशत की वेतन वृद्धि अनुचित है। बैंक कर्मियों ने यह भी बताया कि वेतन प्रावधान में आई बीए ने 15 प्रतिशत वेतन इजाफा किया था जो नवम्बर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच की अवधि के लिए था और अब यह वेतन 1 नवम्बर 2017 से लम्बित है। इस मौेके पर विष्णु गुप्ता, दुर्गाशंकर, योगेन्द्र यादव , सुरेश कुमार आदि अनेक बैंककर्मी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment