अंतिम संस्कार में प्रवाहित किया गया शव होने की भी संभावना
सगड़ी :: आजमगढ़ :: रौनापार थाना क्षेत्र में अज्ञात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह आठ बजे रौनापार थानान्तर्गत घाघरा नदी के किनारे लगभग पाँच वर्ष के बच्चे का कपडे में लपेट कर फेंकी हुई लाश मिली ।शुक्रवार रात मे ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे एसआई अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि रात की वजह से लाश नही मिल पाई थी आज सुबह देवई पीपर जो गोरखपुर मे पडता है उसी के सामने रौनापार थाना क्षेत्र मे नदी के किनारे लगभग पाँच वर्ष के बच्चे की कपड़े मे लपेटकर फेंकी लाश मिली है। बताया जाता है की बीती रात किसी के दाह संस्कार मे गये बच्चो ने कपड़ा खोलकर देखा तो लाश को देखते भाग खड़े हुये और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। पुलिस ने बताया की बच्चे की शिनाख्त नही हो पाई है यह भी सम्भव है कि किसी बच्चे की मृत्यु के उपरान्त लाश को नदी मे प्रवाहित कर दिया गया था जो किनारे आकर लग गई होगी ।
शव को क़ब्ज़े मे लेकर रौनापार पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी तरफ फैल गई थी और लोग चर्चा करते रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment