सगड़ी :: आजमगढ़ :: जीयनपुर थाना क्षेत्र के करनपुर सरैया गांव के ग्रामीणों ने रास्ते के विवाद को लेकर जीयनपुर बिलरियागंज मार्ग पर पहुंच सड़क को जाम कर दिया जिससे घंटो आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व व पुलिस टीम के आश्वासन पर सड़क जाम हुआ समाप्त । जानकारी के अनुसार करनपुर सरैया गांव में रामानंद पुत्र गंगा प्रसाद , विजय मोहन चतुर्वेदी पुत्र रंगनाथ चतुर्वेदी व गिरधारी चौबे पुत्र राजदेव चौबे द्वारा अपनी जमीन में चाहरदीवारी का निर्माण किया जा रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हुआ व मुख्य सड़क पर पहुंच दर्जनों महिलाओं द्वारा एक घंटा सड़क जाम कर रास्ते की मांग हो रही थी । मौके पर जीयनपुर कोतवाली के एसआई कमलनयन दुबे और नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने पहुंच कर ग्रामीण व महिलाओं को आश्वस्त किया व गांव में पहुंचकर मौका स्थल का निरीक्षण किया। जहां पग्रामीणों ने रास्ते की मांग की जिस पर पता चला कि कागज में रास्ता नहीं है किंतु राजभर बस्ती के लोग हमेशा से उसी रास्ते पर आ - जा रहे थे जिस पर दोनों पक्षों के बीच बीच बचाव करा कर व 4 फुट जमीन आने जाने हेतु रास्ते के लिए छुड़वाई गई । सड़क जाम करने वालों में मुख्य रुप से सुनील, गीता, सुनीता, कमलावती, रीमा, सीमा आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment