दीदारगंज/मार्टिनगंज:: आजमगढ़ :: मार्टिनगंज तहसील के अन्तर्गत कई गाँव में तहसीलदार मार्टिनगंज मनीष कुमार द्वारा अवैध रूप से हुए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाया गया। जिससे अतिक्रमण करने वालो मे हड़कंप मच गया। पूराकीसुनी गाँव में पोखरी पर अवैध रूप से रामधारी पुत्र वनशु ने कब्जा किया था तथा ईमादपुर गाँव में गाटा संख्या 236 खाद गड्ढे की जमीन पर रमासरे पुत्र रामधारी तथा गाटा संख्या 210 खलिहान पर रामकुमार पुत्र मनकू के अवैध कब्जे को तहसीलदार मनीष कुमार ने पुलिस की मदद से हटवाया। इसी क्रम में देमरी व मकदूमपुर,लसडखुर्द और अटाटपुर में भी हुए अवैध कब्जे को हटवाया गया। तहसीलदार की इस कार्यवाही से भू माफियाओं मे हड़कंप मच गया है। इस मौके पर एसडीएम मार्टिनगंज इंद्रभान तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment