.

फुलपुर :: तमंचे के बल पर बदमाशों ने छीने 10 हजार नगदी व मोबाइल,पुलिस मान रही संदिग्ध,जांच जारी

अम्बारी/फूलपुर:: आजमगढ़ :: फुलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांनजहापुर इण्टर कालेज के पास कैंटीन संचालक से तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल सहित दस हजार रुपया छीनकर शाहगज की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। तीन दिनों से लगातार तीसरी लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। वही पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इटकोहिया गाँव निवासी सन्तोष कुमार यादव पुत्र इन्द्रसेन यादव फूलपुर तहसील प्रांगण स्थित कैंटीन का ठेका लिया है। जिसको जल्द से जल्द शुरू करने के लिये सामानों की खरीद फरोक्त के लिये भाग दौड़ कर रहा है। बुधवार की शाम को बाइक से समानों की खरीददारी के लिए जौनपुर जनपद के शाहगंज बाजार गया हुआ था। सामानों की खरीददारी करने के बाद संतोष बाइक से वापस घर आ रहा था कि जैसे ही फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानंजहापुर स्कूल के पास पहुचा ही था कि पीछे से दो बाइक पर सवार चार की सख्या मे आये बदमाश ने संतोष को रोक लिया और तमंचा सटा कर उसके पास रखे 10 हजार नगदी,मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने किसी तरह घटना की सूचना अम्बारी पुलिस चौकी को दी साथ ही फूलपुर कोतवाली में बदमाशों के विरूद्व तहरीर दिया। बतादे कि अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रणजीत से बुधवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से प्रहार कर 25 हजार रूपये नगदी लूट कर फरार हो गये थे । वही दूसरी घटना में मंगलवार की दोपहर में अहरौला थाना क्षेत्र के बाकरकोल गांव निवासी चुन्नी लाल से बदमाशों ने तमंचे के बल पर 15 हजार नगदी छीन लिया था । इस सबंध में पूछे जाने पर फूलपुर कोतवाली प्रभारी रामायण सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की गहनात से जांच कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment