.

दीवानी बार ने आजमगढ़ में विश्विद्यालय स्थापना के लिये प्रस्ताव पास कर संघर्ष का लिया संकल्प

अधिवक्ताओं ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये संघर्ष का लिया संकल्प 
आजमगढ़ :: दीवानी कचहरी परिसर में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किये और विश्वविद्यालय की स्थापना तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। अंत में दीवानी बार ने इसके लिये प्रस्ताव भी पारित किया तथा जमकर नारेबाजी भी की।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि जिले के अधिवक्ता विश्वविद्यालय को लेकर अब आंदोलित हो चुका है। ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव ने कहा कि आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय यहाँ के छात्र छात्राओं का हक़ है जो प्रदेश सरकार को ज़रूर देना चाहिए। दीवानी अभिभाषक संघ के मंत्री शमशाद अहमद ने कहा कि दीवानी अभिभाषक संघ ने विश्वविद्यालय के मुद्दे को अपने एजेंडे में सम्मिलित कर लिया है और हम इसके लिये प्रस्ताव भी किया है। विश्वविद्यालय अभियान अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर जनपद का अधिवक्ता समाज सफलता मिलने तक लड़ता रहेगा। दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि हम सब विश्वविद्यालय के लिये तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो जाती। अरुणेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज विश्वविद्यालय अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। संगीता पाण्डेय ने कहा कि जनपद का प्रबुद्ध समाज विश्वविद्यालय के मुद्दे पर अत्यन्त गंभीर है।
इस अवसर पर दीवानी अभिभाषक संघ के अध्यछ सूबेदार यादव,लालजी सिंह,अजय राय,रवि राय,सच्चिदानंद राय,अरुण श्रीवास्तव,प्रह्लाद श्रीवास्तव,अमित तिवारी,जगदंबिका चतुर्वेदी, जे0पी0पांडेय, वीरेंद्र प्रताप सिंह,साधना उपाध्याय,रमिता सिंह,अजय श्रीवास्तव, डा0 सुजीत भूषण, अमित कुमार सिंह,राकेश सिंह, सुनील सिंह,शैलेन्द्र अस्थाना,भानुप्रताप सिंह,संजय उपाध्याय,बब्बन सिंह, विनोद सिंह, गोपाल, मेवालाल यादव,चंद्रशेखर सिंह,इसरार अहमद,जे0पी0यादव,जफ़र इक़बाल आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment