.

15 परियोजनाओं का लोकार्पण व 26 का शिलान्यास करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्या


आजमगढ़ 28 मार्च 2018 -- आगामी 30 मार्च को प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय, रानीपुर मुहम्मदपुर मे आ रहे हैं। रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय मे चौहान होली मिलन समारोह के बाद लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/स्थानीय योजना अनुसार अन्य कार्यक्रम,पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक, जिले के विकास के सम्बन्ध मे अधिकारियों के साथ बैठक एवं प्रेस वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित है।
प्रोटोकाल से प्राप्त सूचना के अनुसार उप मुख्य मंत्री 30 मार्च को पूर्वान्ह 10.30 बजे लखनऊ से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय, रानीपुर मुहम्मदपुर हेलीपैड आयेंगे और 11.40 बजे कार्यक्रम स्थल रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय मे चैहान समाज होली मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लेंगे। तदोपरान्त लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/स्थानीय योजना अनुसार अन्य कार्यक्रम, अपरान्ह 1 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक, 1.30 बजे जिले के विकास के सम्बन्ध मे अधिकारियों के साथ बैठक तथा अपरान्ह 2.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे, तत्पश्चात 2.35 बजे वहां से प्रस्थान कर 2.40 बजे हेलीपैड आयंेगे और 2.45 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने उप मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध मे कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्बन्धित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को तैनाती स्थल/कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी/कार्य पालक मजिस्ट्रेट नामित किया है। कार्यक्रम के ओवरआल इन्चार्ज अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को बनाया गया है जो अपने निर्देशन मे नामित अधिकारियों को सौंपे गये कार्याें को समय से शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वो अपने तैनाती स्थल पर कार्यक्रम के दिन समय से उपस्थित रहेंगे। बताया गया कि उप मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के कुल 41 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जायेगा जिनमे 15 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 26 का शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लवकुश कुमार त्रिपाठी, एडीएम वित्त/राजस्व बीके गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, एसपीसीटी सुुभाष गंगवार, उप जिलाधिकारी गण, सीओ तथा विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment