सड़क की मांग को लेकर प्रधान और ग्रामीणों ने सभा के दौरान प्रदर्शन किया
आजमगढ़:: चौहान होली मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पूरा कार्यक्रम जहां विवादों में घिरा रहा। एक तरफ तयारी के दौरान जहां एडीएम ने बीडिओ को थप्पड़ जड़ दिया वहीं सड़क की मांग को लेकर प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सभा के दौरान प्रदर्शन किया। रहा सवाल डीप्टी सीएम का तो उन्होंने योगी और मोदी सरकार की योजनाओं का जहां खुलकर बखान किया वहीं अखिलेश और मायावती के गठबंधन पर इशारों में जमकर हमला बोला। केशव मौर्य ने लोगों को आगाह किया कि गठबंधन के बहकावे में न आये यह आने वाली नस्ल को भी प्रभावित करेगा। यूपी में ताजा राजनीतिक गठबंधन अति पिछड़ों के खिलाफ साजिश है। अति पिछड़ों का हक मारने के लिए यह साजिश रची जा रही है।
डिप्टी सीएम निर्धारित कार्यक्रम 11.30 बजे से पौने दो घंटे देर से सवा एक बजे रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर मुहम्मदपुर पहुंचे। कार्यक्रम अभी शुरू हुआ ही था कि कोयलसा ब्लाक के मडीझा विल्लभ गांव के सैकड़ो लोग प्रधान विनीत जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने ग्रामीणों को मुख्य गेट पर ही रोक लिया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीण नारेबाजी शुरू कर दिये। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने प्रधान को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ग्रामीण वहीं धरने पर बैठ गए। लोग प्रधान को रिहा करने की जिद पर अड़े हुए है। वहीं दूसरी तरह सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार सर्व समाज के विकास के लिए तत्पर है। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत सरकार ने गरीबों को पांच लाख तक रूपये के उपचार की व्यवस्था मुफ्त व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है। आज देश की विश्व में नई पहचान है। सरकार सभी समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए सरकार पशुशाला का निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 15 साल तक यूपी में राज किया और उसे बर्बाद किया वे हमसे एक साल का हिसाब मांग रहे है वहीं देश में 60 साल तक राज करने वाले मोदी से चार साल का हिसाब मांग रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में नई पहचान बनाई है। आज पूरी दुनिया भारत के आगे नतमस्तक है। उन्होंने लोगों को गठबंधन से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि सपा और बसपा से सावधान रहने की जरूरत है। यह गठबंधन देश को नुकसान पहुंचाने वाला गठबंधन है। इस दौरान उन्होंने 3677 लाख की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास व 15 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
Blogger Comment
Facebook Comment