मंडल होने के बाद भी आजमगढ़ को एक विश्वविद्यालय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण- शत्रुध्न सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता
आजमगढ़:: जनपद में आवासीय विश्वविद्यालय की मांग से खुद को जोड़ते हुए कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुंकार भरी और विवि के लिए जारी हस्ताक्षर अभियान में अपना सहयोग दिया। इस दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह ने कहा कि मंडल मुख्यालय होने के बाद भी आजमगढ़ को एक विश्वविद्यालय न मिलना अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है, हम सब मिलकर आजमगढ़ में विवि के लिए तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो जाती है चाहे इसके लिए हमें कोई भी कीमत क्यों न देनी पड़े। अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह व मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अभियान को तीन वर्ष हो गए किंतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। डा प्रवेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग को लेकर डॉ सुजीत भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिदिन तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसको लेकर हर आमजन में जोश व्याप्त है। इस दौरान उन्होंने पूरे टीम की सराहना किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डा सुजीत भूषण श्रीवास्तव, राकेश गांधी, डा प्रवेश सिंह, शिवबोधन उपाध्याय, दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, जयप्रकाश यादव, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संतविजय, लालधर यादव, कृष्णानंद उपाध्याय, सत्येन्द्र त्रिपाठी, सतीश चंद श्रीवास्तव, शमसेर सिंह, राजेश राय, रामललक यादव, शमशेर सिंह, राजेश राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment