.

भाजपा नेता अखिलेश मिश्र ने योगा क्लासेज का किया उद्घाटन

आजमगढ़: योग को जन जन से जोड़ने की मुहिम को और प्रभावी बनाते हुए नगर के सिविल लाइन में योगा क्लासेज का शुभारंभ किया गया। योगा क्लासेज का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू ने किया।
शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ में योगा क्लासेज के जरिये हम जन जन तक योग को और भी आसानी से पहुंचा सकते है। अब योगा क्लास में शामिल होकर महिला व पुरूष योग के जरिये निरोग रह सकते है। निश्चित ही यह येगा क्लासेज मील का पत्थर साबित होगा जिसके लिए संयोजिका माधुरी बनर्जी व प्रशिक्षिका अनीता सिंह बधाई की पात्र है।
प्रशिक्षिका अनीता सिंह ने कहा कि भागदौड़ की जिन्दगी में हम सुबह या शाम कभी भी योग करते हुए स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। योगा के जरिये हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं इसीलिए योग आज हर घर की जरूरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि योगा क्लासेज प्रतिदिन शाम 5बजे से शुरू होगा जो सायं सात बजे समाप्त होगा।
संयोजिका माधुरी बनर्जी ने आंगतुकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि योग के महत्व को पूरा विश्व समझ चुका है लेकिन अभी भी हमारे जनपद के लोग इसको लेकर बहुत गंभीर नहीं है, ऐसे में आप योगा क्लासेज में आईये योग कीजिए लाभ मिलने के बाद आप रजिस्टर्ड होकर इसका पूर्णरूप से लाभ उठा सकते हैं। वर्ल्ड वोमन एंड चाइल्ड केयर सोसाइटी अध्यक्ष डा संचिता बनर्जी ने बताया कि येगा क्लासेज को मजबूत करने के लिए सोसाटी हर संभव मदद करेगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, विनयप्रकाश गुप्त, ब्रजेश यादव, राकेश सिंह, डा सुधीर रंजन अस्थाना, शुभकरन सिंह, डा पवन उपाध्याय, डा पूनम तिवारी, पूनम सिंह, रूचि अग्रवाल, अंशुमाला सिंह, डा लीना मिश्रा, संध्या राय, अर्चना वत्सल, रेखा श्रीवास्तव, मेनका श्रीवास्तव, आभा अग्रवाल, अनीता श्रीवास्तव, अनामिका सिंह पालीवाल,प्रेमलता द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment