.

अतरौलिया व महराजगंज ब्लॉक में आयोजित हुई वाई फाई चौपाल की कार्यशाला

आजमगढ़: भारत सरकार की सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेस की तरफ से वाई फाई चौपाल की कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जनपद के अतरौलिया और महराजगंज ब्लॉक में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सीएससी के स्टेट मैनेजर अजय प्रकाश चौबे मौजूद रहे। कार्यशाला में वीएलई को वाई-फाई चौपाल के इंस्टालेशन, इसकी सर्विस और संचालन के बारे में बताया गया।  कार्यशाल को संबोधित करते हुए स्टेट मैनेजर श्री चौबे ने बताया कि भारत सरकार हर ग्राम पंचायत में वाई फाई के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भारत सरकार ई गवर्नेंस को हर नागरिक के हाथ में आसानी से पहुंचने के लिए ग्रामीणों को ग्राम पंचायत लेवल पर पीएमजीदिशा प्रोजेक्ट के माध्यम से डिजिटल ट्रेनिंग देकर उन्हें टेक्नॉलोजी से जागरूक कर रही है। सीएससी के जिला समन्यवक आशुतोष यादव ने बताया कि जनपद में अभी तक लगभग 400 ग्राम पंचायतों पीएमजीदिशा के माध्यम से लोगो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। गांव में सीएससी के माध्यम से टेली लॉ के माध्यम से गरीब और वंचितों को कानूनी न्याय दिलाने की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों को कानूनी सलाह लेने के लिए अब भटकना नही पड़ेगा बल्कि वे नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर वीडियो कन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है। 

कार्यशाला में जिला प्रबंधकद्वय अजय सिंह व सुनील प्रजापति, वीएलई नवीन यादव, एजाज अहमद, हरि गोविंद तिवारी, अशोक यादव, सत्येंद्र यादव, आकाश मौर्य सहित कई वीएलई मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment