आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ द्वारा तीन दिवसीय गेट मीटिंग के बाद शुक्रवार को पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सदर तहसील में प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया। कर्मचारियों ने अनुदेशक से कार्यदेशक पद पर पदोन्नति कार्यदेशकों से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति, पदनाम परिवर्तन व ग्रेड-पे परिवर्तन की मांग की। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा कि कर्मचारियों के हक के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अगर शासन द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि तीन दिन गेट मीटिंग के बाद शासन तक अपनी मांग को पहुंचाने के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया है। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं प्रदर्शन करने के लिए संगठन आगे आएगा। इस मौके पर रविंद्र श्रीवास्तव, हरिहर सिंह , रविंद्र नाथ यादव, अजय कुमार, बेचन प्रसाद, अवधेश आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment