आजमगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे छह परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों ने अलग-अलग थानों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ जालसाजी व नकल विरोधी परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। किसान इंटर कालेज बहादुरपुर गोपालपुर के केंद्र व्यवस्थापक कमला देवी ने देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवा चंद्रभानपुर गांव निवासी दिनेश गुप्त के खिलाफ गंभीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोतीलाल नेहरू स्मारक इंटर कालेज रामनगर के केंद्र व्यवस्थापक भीमसेन सिंह ने मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ढाढ़ाचौर गांव निवासी अभिषेक चौहान के खिलाफ रौनापार क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मां चंद्रावती इंटर कालेज अशरफपुर बसारत पट्टी के केंद्र व्यवस्थापक ने महराजगंज क्षेत्र के देवारा जदीद अवरार निवसी दिनेश निषाद व अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के साबीतपुर गांव निवसी छोटेलाल निषाद के खिलाफ कप्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुखदेई इंटर कालेज रानी की सराय के केंद्र व्यवस्थापक मुन्नीलाल सरोज ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी विवेक कुमार व सोहित कुमार के खिलाफ रानी की सराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Blogger Comment
Facebook Comment