आजमगढ़: आजमगढ़ में आवासीय विश्वविद्यालय के आंदोलन में जनपद की आधी आबादी भी कूद पड़ी हैं। श्री मथुरा राय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालटारी के प्राचार्य डॉ विभा राय के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्राओं ने सैकड़ों की संख्या में विश्वविद्यालय के लिए हस्ताक्षर किया और अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया। हस्ताक्षर अभियान के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विभा राय ने कहा कि जनपद में विश्वविद्यालय ना होने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्राओं को ही होती है। हजारों छात्राएं जनपद से बाहर न जा पाने और जनपद में उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थाओं के अभाव के चलते इच्छानुसार शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाती हैं उनकी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर नहीं मिल पाता है इसलिए आजमगढ़ में एक आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। आजमगढ़ मंडल मुख्यालय प्रदेश का एकमात्र मंडल मुख्यालय है जहां विश्वविद्यालय नहीं है यहां लगभग 250 महाविद्यालय हैं जिससे यहां विश्वविद्यालय की मजबूत दावेदारी बनती है। इस अवसर पर डॉ संगीता मिश्रा, डॉ ममता राय, डॉ संध्या पांडे, डॉ मौसम गुप्ता, दयानंद राय, फूल बदन, बालमुकुंद सिंह, डॉ सुजीत भूषण, डा प्रवेश सिंह, कौशलेंद्र मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, विभा मिश्रा, नवीन राय, रीना सिंह, मीरा त्रिपाठी, बृजलाल सिंह, पुष्पा राय, इंद्रजीत यादव, श्यामलाल यादव, अनुमति, धर्मपाल पासवान आदि छात्र छात्राएं शामिल रही।
Blogger Comment
Facebook Comment