आजमगढ़। दबंगों द्वारा जान माल की धमकी दिये जाने से क्षुब्ध होकर नगर के एलवल मुहल्ला निवासी चन्द्रशेखर प्रजापति ने थाना दिवस पर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रार्थना पत्र सौंप कर जान माल सुरक्षा की गुहार लगाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिये गये शिकायती पत्र में पीड़ित चन्द्रशेखर प्रजापति पुत्र स्व रामानंद प्रजापति ने बताया है कि शहर स्थित मड़या जयराम में गाटा सं0 145 व 146 में वह सह भूमिधर है। गाटा के सह खातेदार अनिल ने बिना किसी बंटवारे के अपना हिस्सा एक महिला पत्नी ओमप्रकाश राय व बादल राय को बेच दिया। पीड़ित ने बताया कि उक्त भूमि पर उपजिलाधिकारी सदर ने 15 फरवरी 2018 को स्थगन आदेश जारी कर सभी खातेदारों को उनके अंश की भूमि बांटने का आदेश दिया है। स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए क्रेता ने बगैर बंटवारे के भूमि पर निर्माण कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने क्रेता के पुत्र पर आरोप लगाते हुए कहाकि 17 फरवरी 2018 की सुबह उन्होने मेरे मोबाईल पर फोन करके कहाकि मैं निर्माण कार्य करा रहा हूॅ तो तुम उसे रोको मत नही तो अंजाम बहुत बुरा होगा। दबंगों की धमकी से पूरा परिवार सहमा हुआ है। उसने प्रभारी निरीक्षक से मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की मांग किया, जिससे परिवार की सुरक्षा हो सकें।
Blogger Comment
Facebook Comment