.

तहबरपुर: बैठक में उत्पीड़न से नाराज ग्राम प्रधानों ने सामूहिक इस्तीफे का रखा प्रस्ताव

आजमगढ़ : तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई। इस दौरान शासन-प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधानों के उत्पीड़न पर विस्तृत चर्चा हुई तथा संघर्ष की रणनीति बनायी गयी। सभी ग्राम प्रधानों ने सामूहिक इस्तीफे का प्रस्ताव भी रखा। प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष वकील चौरसिया ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा विकास कार्यो की आड़ में प्रधानों का उत्पीड़न कियाजा रहा है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह निराश व हतोत्साहित न हो, किसी भी कीमत पर मान-सम्मान पर आंच नहीं आने दी जायेगी। जिला उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान आवास, सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता मिशन, शौचालय निर्माण कार्य सहित सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओ के संचालन में सहयोग कर रहे है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा एफआईआर की धमकी देकर भयमुक्त वातावरण पैदा किया जा रहा है। इससे ग्राम प्रधान काफी नाराज व मर्माहत है। ब्लाक अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने कहा कि अगर प्रशासन अपना रवैया नहीं बदलेगा तो ग्राम प्रधान भी चुप नहीं बैठेगें। सामूहिक इस्तीफा देने के साथ अपने हक व मान-सम्मान के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। अध्यक्षता अरविंद कुमार यादव व संचालन शिवपूजन यादव ने किया। इस मौके पर शिवपूजन यादव, राजेश कुमार सिंह, श्यामप्रीत यादव, रामविजय यादव, ओमकार, संजय, सागर राम, बृजेश, शिवचंद राम, वंशगोपाल, लल्लन, महबूबा बेगम, रामनयन, चंदे्रश यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment