अहरौला :आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के गहजी बाजार में सोमवार की आधी रात को कार सवार दो बदमाशों ने असलहे से भयभीत कर अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन से 96 हजार रुपये व चार बोतल शराब लूट कर भाग गए। पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है । मिली जानकारी अतरौलिया थाना क्षेत्र के निवासी महेंद्र कुमार यादव की गहजी बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान है। इस दुकान पर नितेश यादव उर्फ मुन्ना सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। सेल्समैन का कहना है कि सोमवार की रात को लगभग दो बजे वह लघुशंका करने के लिए दुकान का गेट खोलकर जैसे ही बाहर आया तभी कार सवार दो बदमाश आए और उसे तमंचा सटा दिया। तमंचे से भयभीत कर दोनों बदमाशों ने दुकान के कैश बाक्स में रखा बिक्री के लगभग 96 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देकर जाते समय बदमाशों ने दुकान में रखा शराब की चार बोतल भी अपने साथ उठा कर लेते गए। पीड़ित सेल्समैन ने घटना की सूचना यूपी 100 पर फोन कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर वापस लौट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर अहरौला थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने बताया कि लूट की घटना संदिग्ध है। दुकान के मालिक तीन चार दिन से बाहर गए हुए हैं। जिसके चलते तीन दिन की बिक्री की रकम सेल्समैन के पास ही थी । इधर एक माह बाद नई दुकान का आवंटन होने वाला है। पुलिस को आशंका है की सेल्समैन की कहानी संदिग्ध है । क्योंकि पूछताछ के लिए बुलाने पर वह आने से कतरा रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment