आजमगढ़ : श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल की बैठक नगर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को आयोजित की गई। इसमें 16 फरवरी को पहाड़पुर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित श्री श्याम महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष शोभित खंडेलिया ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को श्री श्याम महोत्सव पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिल्ली के कलाकारों द्वारा गौशाला परिसर में एक सुन्दर झांकी सजायी जाएगी। भजन संध्या से पहले मुख्य जजमान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसके बाद कोलकाता के कलाकारों द्वारा शाम छह बजे से भजन प्रस्तुत किया जाएगा जो देर रात तक चलेगा। आरती व प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। मंडल के मंत्री परितोष रुंगटा बंटी ने बताया कि महोत्सव के दो दिन बाद 18 फरवरी को मारवाड़ी धर्मशाला से श्री श्याम प्रभु की निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा की जिम्मेदारी सम्पत शर्मा को सौंपी गई है। बैठक में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष अभिषेक खण्डेलिया, ¨चटू, सौरभ डालमिया, संजय डालमिया, डब्बू रुंगटा, आशुतोष रुंगटा, विनय रुंगटा, प्रदीप अग्रवाल, देवल वैरासिया, शोभित खंडेलिया, पप्पू खंडेलिया, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment