नंदाव/आजमगढ़: विकास खंड मोहम्मदपुर के अंतर्गत नंदाव बाजार में शुक्रवार को करीब डेढ़ दर्जन निरंकारी मिशन के सदस्यों ने बाजार व अन्य क्षेत्रों में झाड़ू लगाकर साफ सफाई का संदेश दिया। निरंकारी मिशन के तहत इस अभियान को स्वच्छता और साफ सफाई का संदेश देने की दिशा मे यह कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लवटू राम ने किया। उन्होंने बताया कि हमारा मिशन हर तरह से समाज को स्वस्थ व साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है और इससे लोगों में जागरुकता आएगी और साफ सफाई शौचालय आदि को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। वही सर्व समाज को जोड़ने के लिए साफ सफाई अभियान में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर रामफेर सरोज ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरूआत की और साथ में निरंकारी मिशन की महिला सदस्य एवं पुरुष सदस्य आदि लोगों ने भाग लिया, इस कार्य को लोगों ने खूब सराहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment