.

रौनापार:: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को जमकर पीटा

आजमगढ़: खेत से घर लौट रही छात्रा के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी की। छात्रा के विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारापीटा। पीड़िता को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनगंज गांव की रहने वाली छात्रा मंगलवार को किसी काम से खेत गयी थी। अपराह्न करीब दो बजे वह घर लौट रही थी। उसी दौरान गांव के एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसे लात घूंसों से मारकर अधमरा कर दिया। छात्रा की चीख पुकार सुनकर जबतक लोग मौके पर पहुंचते आरोपी फरार हो गया था। बेहोशी के हालत में छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी होने पर सीआ सगड़ी सुधाकर सिंह, थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और छात्रा के होश में आने पर बयान दर्ज किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment