.

डीआईजी व एसपी ने की क़ानून व्यवस्था की समीक्षा,त्योहारों पर विशेष सतर्कता के निर्देश

आजमगढ़ : सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में जनपद की कानून-व्यवस्था को लेकर डीआइजी विजय भूषण व एसपी अजय कुमार साहनी ने संयुक्त रूप से थानेदारों संग समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मुकदमों के विवेचना में शिथिलता पाए जाने पर थानेदारों को फटकार भी लगाई। उन्होंने त्वरित गति से निस्तारण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआइजी ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाने के मालखानों में लंबित पड़े मुकदमें से संबंधित मालों का डिस्पोजल अभियान चलाकर करें। उन्होंने यूपी 100 के कार्रवाई के बारे में जानकारी लेते हुए भी दिशा निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में होली व शिवरात्रि का पर्व पड़ने वाला है। पर्व को देखते हुए विशेष चौकसी की जरूरत है। अगर कहीं पूर्व में कोई विवाद है तो उसे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर समय से पूर्व समाधान कराने का प्रयास करें। क्षेत्र के अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें। साथ ही क्षेत्र की संवेदनशीलता को भी चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाए। बोर्ड की परीक्षा पर भी थानेदारों को नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट, सीवीआर समेत अन्य फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का भी समय से निस्तारण कराएं। थानेवार एक-एक बिन्दुओं की समीक्षा की। शहर कोतवाली, सरायमीर, जीयनपुर, सिधारी व मेंहनगर थानेदारों का कार्य ठीक होने पर सराहा। बैठक में एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप ¨सह, एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार के अलावा सभी सीओ भी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment