आजमगढ़ : एक ही परिवार की दो बेटियों की आपत्तिजनक फोटो बना कर मनबढ़ युवकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूछने पर आरोपी युवकों ने परिवार के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जानमाल की धमकी भी दी । इस मामले में मुबारकपुर थाने की पुलिस ने एसपी के आदेश पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुबारकपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तीन दिन पूर्व अपनी पुत्री के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़ित का आरोप था कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी संदीप राव, इद्रीश, कमलेश, फैज खां, राजा ने मिलकर बीते दिनों उसकी पुत्री व परिवार की अन्य युवती का आपत्तिजनक फोटो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो उन्होंने आरोपी युवकों से पूछताछ की। इस पर आरोपी युवकों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और परिजनों को जानमाल की धमकी भी दी है। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुबारकपुर थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment