आजमगढ़: जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर शराब की अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारी व असलहे के साथ घूम रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। निजामाबाद थाने की पुलिस ने शनिवार की रात कुजियारी गांव के पास एक व्यक्ति को दस लीटर शराब के साथ पकड़ा। आरोपी शर्मा राम पुत्र मंगली राम फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव का रहने वाला बताया गया है। इसी थाने की पुलिस में फरिहां बाजार से मोहम्मदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थानीय परसहां ग्राम निवासी अखिलेश पुत्र सीता सोनकर को 20 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम कस्बे से सटे समौधी गांव के पास स्थानीय इस्लामपूरा मोहल्ला निवासी गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद इदरीस को चाकू के साथ घर दबोचा। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात खुर्रमपुर तिराहे के पास क्षेत्र के बसिरहां ग्राम निवासी गोविंद पुत्र कन्हैया सरोज को चाकू के साथ पकड़ा। इसी क्रम में रौनापार थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान तुरकौली मोड़ के पास स्थानीय खोजौली ग्राम निवासी गौरव वर्मा पुत्र लखंदर को जरीकेन में भरी पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं महाराजगंज थाने की पुलिस ने उसरकुढ़वा गांव के पास स्थानीय निवासी अरविंद पुत्र रामनवल को पांच लीटर शराब के साथ पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तक पुलिस ने कार्रवाई की है।
Blogger Comment
Facebook Comment