आज़मगढ़ : जनपद में 22 फरवरी को पंचायत उपचुनाव में हुई वोटिंग का परिणाम शनिवार को आ गया। प्रधान पद के लिए मिर्जापुर ब्लाक के मधुरामपुर में 565 मत में से विजयलक्ष्मी 357 वोट पाकर विजयी रहीं जबकि अरुण कुमार को 190 वोट मिला, वहीं 18 मत अवैध रहे। पल्हनी ब्लाक के कोठरा में 1098 मतों में से सुनीता देवी को 842 वोट मिले जबकि उर्मिला को 221 मत ही मिल सका, 35 अवैध मत रहे। फूलपुर के बैसाडीह में 778 वोट में से रामवृज 408 वोट पाकर विजयी रहे जबकि शारदा देवी को 290 वोट ही मिल सके। जबकि अशोक को 18 व लालचंद को 54 वोट ही मिल सके जबकि 6 निरस्त हुए। बिलरियागंज ब्लाक के हेंगाईपुर में 741 वोट में से अजीजुर्रहमान को 516 व अबरार को 202 वोट मिले वहीं 23 मत निरस्त हुए। ठेकमा ब्लॉक के रवनिया में 947 वोट में से गीता 485 जबकि अनिता को 415 वोट मिले वहीं राधा 22 वोट पायीं जबकि 25 मत निरस्त हुए। पल्हना ब्लाक के भरथीपुर इस्माइलपुर में प्रधान पद के लिए 1459 वोट पड़े जिसमें से अर्जुन 401 वोट पाए जबकि अनिल को 381 वोट मिला। अलगू 336 वोट, रामानुज को 185 व राजेश को 142 वोट मिला वहीं 14 वोट निरस्त हो गए। पवई विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधना और ग्राम पंचायत खंडौरा में प्रधान के मृत्यु के बाद उप चुनाव कराये गए जिसमे गोधना में पूर्व प्रधान दिल जहाँ खातून की बड़ी बहू मुसलेहा खातून पत्नी सुहेल ने प्रधान पद पर कब्ज़ा जमाया। गोधना में चार प्रत्याशी खड़े थे जिसमें मुसलेहा बानो ने 1335 मत पाकर अपनी निकटतम प्रत्याशी कुसुम को 978 मतों से हराया। कुसुम यादव 357 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। कुल मत 1735 पड़ा था जिसमे 30 मत निरस्त हुआ। कृपाली देवी ने 11 मत, और सबा फजाही ने 2 मत पाया। वहीँ खंडौरा ग्राम पंचायत में दो लोगो में लड़ाई हुई जिसमें छब्बी देवी 474 मत पाकर उषा देवी को 115 मतों से हराया। उषा देवी ने 359 मत पाया, 21 मत निरस्त हुए। मुसलेहा खातून की जीत पर उनके ससुर हाजी अनवारुल हक़ ने सभी ग्राम वासियो को बधाई दी। इसके अलावा बीडीसी पद के लिए पल्हना ब्लाक के महादेवपारा में 718 में से चन्द्रावती 404 वोट पायीं जबकि सुभाष 299 वोट पा सके। 15 मत निरस्त हो गए। वहीं मार्टीनगंज ब्लॉक के लारपुर बक्सू में बीडीसी पद के लिए 940 वोट में से ललिता 712 वोट पायीं जबकि सुमन को 194 वोट मिला वहीं 35 मत निरस्त हो गए।
Blogger Comment
Facebook Comment