.

सगड़ी: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्राओं को सिखाया गया योगाभ्यास का गुर

आजमगढ। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जगदीश नरायन महेन्द्र प्रसाद पीजी कालेज रग्घुपुर, आजमगढ़ महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक बाबू राम पाण्डेय व पूर्व एयरफोर्स कर्मी सूर्यभान सिंह ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि योगाभ्यास मनुष्य के शरीर में फुर्ती के साथ ही स्वास्थ्य भी ठीक रखता है। उन्होंने छात्रों को योगाभ्यास के बारे में कई बारिकियां भी बताई। उन्होंने कहा कि इस प्रतिदिन की दिनचर्या बना लें। उन्होंने प्रतिनिधि योगाभ्यास करने का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर डिम्पल प्रजापति, सौम्या व वंदना आदि स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इनकी गीतों ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर डा. अभिषेक आनंद, डा. अभिषेक कुमार, डा. सुनील, डा. मनीषा, डा. सत्यवान सहित विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बरदह प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के फुलेश में स्थित ओम प्रकाश मिश्रा स्मारक पीजी कॉलेज के प्रांगण में स्थित शांति आईटीआई भवन में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवकों को योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्राचार्य द्वारा दिया गया और योगाभ्यास के गुर सिखाया गया। क्षेत्र के ओमप्रकाश स्मारक पीजी कॉलेज में आयोजित 7 दिन से राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन बुधवार को शांति आईटीआई कैंपस में स्वयंसेवकों को प्रचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश माणि त्रिपाठी द्वारा योगाभ्यास के गुर सिखाया गया। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से जहां शरीर चुस्त-दुरुस्त रहती है वही मन स्वच्छ होता है और रोगों का कहीं दूर-दूर पता नहीं चलता हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि प्रतिदिन यह जीवन की दिनचर्या में अगर आप लोग शामिल कर लें तो आप लोगों का जीवन सुख मय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने साथ-साथ अपने लोगों को भी सिखाएं ताकि वह रोग से मुक्ति पा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश चैरसिया ने स्वयंसेवकों को प्रतिदिन यह योगाभ्यास करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रियंका मिश्रा सहित अध्यापकगण उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment