मुबारकपुर:आजमगढ़ :: सामाजिक न्याय एवं बराबरी की दिशा मे नेक पहल करते हुए मुबारकपुर नगर के प्रमुख समाजसेवी व जेवर महल सरार्फा व्यापारी ई.हाजी सूलेमान अख्तर अन्सारी शम्सी ने कहा रोटी डे के तौर पर मनाया और नगर के विभिन्न मुहल्लों मे फ्री रोटी वितरण स्टाल लगवाया। जहाँ हजारों लोगों ने फ्री रोटी हासिल की। दुनिया भर मे 14 फरवरी को अमुमन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और इस मौके पर शायद ही किसी को गरीब बेसहारा और भूखे लोगों का ख्याल आता हो, मगर मुबारकपुर नगर के सरार्फा व्यापारी हाजी सूलेमान अन्सारी शम्सी के मन में गरीबों के लिए एक सकारात्मक विचार आया और उन्होंने बुधवार को नगर के विभिन्न मुहल्लों मे निशुल्क रोटी वितरण स्टाल लगवाया। जहाँ हजारों लोगों ने फ्री रोटी हासिल की। इस अवसर पर हाजी सुलेमान शम्सी ने कहा कि मेरी छोटी सी कोशिश से अगर लोगो का कुछ भला हो सकता है तो इसके लिए हमेशा तैयार हूं। उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के काम मे बढचढ कर हिस्सा ले। इस अवसर पर मुबारकपुर चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने कहा कि 2018 की सबसे बेहतरीन शुरूआत है। इस तरह केआयोजन होने चाहिए रोटी के लिए ही इंसान मेहनत करता है।
Blogger Comment
Facebook Comment