आज़मगढ़–मुबारकपुर थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आजमगद अजय साहनी ने पूजन व वैदिक मत्रोच्चार के बीच किया । इस दौरान अधिकारी द्वय के साथ सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक आजमगढ अजय साहनी ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच वैचारिक व मानसिक सामन्जय होना चाहिए। जिससे जनता व पुलिस के सोच के मतभेद की खाई कम हो। इसके लिए पुलिस को हमेशा जनता से मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि पीड़ितों की हरसम्भव मदद किया जाय ताकि वह अपने को असहाय न समझे। इस अवसर पर एसपी सिटी सुबास गंगवार ,सीओ सदर अकमल खान , समसुददीन प्रधान , मुक्तदीर उर्फ पल्लू, हरीराय ,विपिन ओझा, अन्जुम ,गोपाल जायसवाल सिटटू राय, अजय सिह, रिजवान कटरवी, शमसुद्दीन ,आदिल शेख, सलाउददीन ,गुडड,आनन्द चौरसिया आदि लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment