.

फूलपुर:: सांसद ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर सुनी स्थानीय समस्याएं,विकास कार्य गिनाये

फूलपुर/आजमगढ़: भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने गुरुवार को फूलपुर नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में फूलपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। इस दौरान लोगो ने क्षेत्र की समस्याआें से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जगदीशपुर गांव में बुढ़िया मा मंदिर के सुंदरी करण के लिये पौने चार लाख रुपए स्वीकृत किये गए है। वाराणसी से लालगंज आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर तक रेल लाइन बिछाने के लिये धन अवमुक्त कर दिया गया है इसका शिलान्यास शीघ्र होगा। फूलपुर के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर ताप्ती गंगा का 2 मिनट का एक्सपेरिमेंटल ठहराव करने का आश्वाशन दिया गया है । आजमगढ़ के मदुरी हवाई पट्टी से महानगरों के लिये हवाई जहाज शीघ्र उड़ान भरेंगे। इस दौरान उन्होंने कई गांव से आए लोगो की मांग पर इंडिया मार्का टू हैंडपंप और सोलर लाइट लगाने की स्वीकृति दी। जगदीशपुर गांव के लोगो ने जगदीशपुर में बुढ़िया माँ मन्दिर गेट बनाने में आने वाले व्यवधान को दूर करने के आग्रह किया। जिसे यथाशीघ्र मामले को हल करने का उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यकताओ की समस्याआें को सुनने के साथ ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होने पार्टी कार्यकर्तओ से आगामी लोक सभा के चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा। संचालन जिला उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह ने किया। इस मौके पर गोविंद यादव,नागेंद्र यादव,नीरज सिंह,विजय सोनकर,अमरनाथ बरनवाल,सुधीर रावत,शक्तीओम चौरसियाए राजेश आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment