आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर बाजार में विदेशी मदिरा दुकान के सामने खड़ी बोलेरो में मंगलवार की सुबह मिले युवक के शव की गुत्थी सुलह गई है। पुलिस ने बताया की घटना से पहले मृत युवक ने दोस्तों के साथ एक ईट भट्टे पर एक पार्टी में शामिल हुआ। यहां उन्होंने जमकर शराब पी और मीट खाया। इसी दौरान हुए विवाद में दोस्तों की पिटाई से ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमलपुर ग्राम निवासी विनोद यादव (28) पुत्र रामलोचन पिछले कई वर्षों से रानी की सराय क्षेत्र के सेठवल ग्राम निवासी वीरेंद्र राय का निजी वाहन चलाता था। सोमवार को वाहन चालक विनोद यादव वाहन लेकर दिन के करीब 12 बजे अपने घर गया और कुछ देर बाद घर से वाहन लेकर चला गया। अगले दिन मेहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर बाजार में स्थित शराब की दुकान के पास वाहन में ही उसका शव मिला। इस ममाले में मृतक के भाई सूरज यादव द्वारा थाना मेहनगर में नरेश यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव निवासी सूरजपुर थाना गंभीरपुर, .इंद्रेश यादव पुत्र नखरू यादव निवासी चकसेठवल थाना रानी की सराय, टीका उर्फ छोटेलाल पुत्र देवनाथ यादव निवासी- विषहम थाना-मेंहनगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। गुरूवार को थानाध्यक्ष मेहनगर चन्दभाष्कर द्विवेदी ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद गंगवार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विवाद के दौरान उन्होंने मृतक विनोद का सिर गाड़ी में लड़ा दिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की मोबाइल को बरामद कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment