आजमगढ़ : मेहनगर थाना क्षेत्र के जारफरपुर ईट भट्ठे के पास मंगलवार की सुबह एक 28 वर्षीय युवक का शव बोलेरो वाहन में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सहित फोंरसिंस टीम ने जांच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही स्थानीय लोगो ने हत्या की आंशका जताई है। जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के टेकमलपुर गांव निवासी मृत विनोद कुमार यादव पुत्र रामलोचन यादव रानी की सराय क्षेत्र के एक व्यक्ति का बोलेरो वाहन चलता था । बताया जाता है वह उक्त बोलोरो की मरम्मत अपने घर के पास ही डेंटर के यहां करीब चार दिनों से करा रहा था। सोमवार की शाम को बोलोरो वाहन को लेकर वह मेहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर ईट भठ्ठे के पास गया देखा गया था । मंगलवार की सुबह बिन्द्रा बाजार-मेहनगर मार्ग स्थित जाफरपुर के पास वैन बोलोरो में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सुबह गांव के लोगो ने देखा तो लोगो ने सोया समझ कर उसे जगाने का प्रयास किया तो उसके मृत होने का अहसास हुआ, घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । मौके पर पुलिस ने बोलोरो वाहन को गेट खोल कर शव को बाहर निकाला और फोंरसिंस टीम ने जांच करने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही वाहन स्वामी का कहना है कि उक्त बोलेरो की डेंटिंग पेंटिंग बिंद्रा बाजार स्थित किसी मकैनिक के यहां 5 दिनों से हो रही थी 5 फरवरी को चालक बिंद्रा बाजार पेंटिंग के लिए जाने के लिए कह कर गया। मगर बिंद्रा बाजार न जाकर जाफरपुर स्थित किसी भठ्ठे पर कई लोगों के साथ दावत में शामिल हुआ था। वाहन मालिक द्वारा फोन करने पर फोन स्विच आॅफ मिला। काफी खोजबीन करने के बाद गाड़ी जाफरपुर बाजार के पास गंभीरपुर मेहनगर सीमा के पास मिली। जिसमें ड्राइवर बिचली सीट के नीचे मृत हालत में मिला। सूचना पर दोनों थाने की पुलिस फोर्स सीओ सिटी,एसपी सिटी के साथ फॉरेंसिक,खोजी कुतिया के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था उसके पास दो बच्चे है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस सबंध में पूछे जाने पर मेहनगर थानाध्यक्ष चन्द्रभास्कर द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment