.

आजमगढ़ :: ज्यादा यात्रियों संग विमान सेवा को 04 बीघा जमीन और होगी अधिग्रहित

आजमगढ़ : मंदुरी हवाई पट्टी से जल्द ही आजमगढ़ से लखनऊ के लिए 42 सीटर हवाई जहाज उड़ाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए अभी तक किसानों की चार बीघा अतिरिक्त जमीन की पैमाइश कर लिया गया है। जबकि चार बीघा और जमीन को जल्द ही अधिग्रहित करने के लिए पैमाइश की जायेगी। वैसे सूत्रों के अनुसार हलके 21 सीटर विमानों के लिए वर्तमान व्यवस्था में  अधूरी बॉउंड्री वाल को पूरा  कराना है जिसके लिए कुछ दिनों पूर्व ही निरीक्षण कर निर्देश दे दिए हैं जबकि 80 यात्रियों की क्षमता वाले विमानों के लिए हवाई पट्टी की लम्बाई 500 मीटर और बढ़ाने की जरूरत है। इस उद्देश्य से  मंदुरी हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गयी है। सोमवार को सगड़ी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल व कानूनगो आदि द्वारा मंदुरी हवाई पट्टी के विस्तार के लिए लगभग आठ बीघा अन्य जमीन अधिग्रहित करने के लिए पैमाइश की गयी। इसके लिए चार बीघे अतिरिक्त जमीन की पैमाइश की गयी। जबकि अभी चार बीघा और जमीन अधिग्रहित करने की कवायद चल रही है। जिसके लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए शासन को जल्द ही भेज दिया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ जनपद का हवाई पट्टी जल्द ही उड़ान भरने के लिए तैयार है। जहां से आजमगढ़ से लखनऊ के लिए 42 सीटर विमान उड़ाये जाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में तहसीलदार सगड़ी मनोज कुमार ने बताया कि अभी अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण की जा रही है। जरूरत पड़ने पर और भी जमीन अधिग्रहित की जा सकती है। जल्द ही 42 सीटर हवाई जहाज को उड़ाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment