रास्ता के बिना गांव का विकास संभव नहीं- ब्लाक प्रमुख लालगंज-आजमगढ़: स्थानीय तहसील क्षेत्र पंचायत के दौना गांव में लगभग आठ लाख की लागत से बनने वाले नाले के कार्य का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव उर्फ सोनू सिंह ने रविवार को किया। इसके बाद ग्राम प्रतिनिधि नूर आलम उर्फ पप्पू खान के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के सभी गांव के विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं। धीरे-धीरे क्षेत्र पंचायत में नाली, खडंजा, हैंडपंप एवं अन्य विकास के कार्य को प्रमुखता से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालगंज क्षेत्र पंचायत के प्रत्येक गांव में रास्ते का होना अति आवश्यक है। इसके बिना गांव का विकास संभव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने गांव में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 40 सुलभ शौचालय के बारे में विस्तृत जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर आलम उर्फ पप्पू खान से विस्तार पूर्वक लिया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत दौना में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर ग्राम प्रधान को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता हाजी इसरार अहमद एवं संचालन हामिद अली एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल के डायरेक्टर हाजी इसरार अहमद, हाजी मोहम्मद, अनीस अहमद, नसरुद्दीन, कमालुद्दीन, पूर्व ब्लाक प्रमुख अलीम बेग, क्षेत्र पंचायत सदस्य परवेज आलम , मैनुद्दीन नेता, नूर आलम उर्फ पप्पू, रितेश सिंह, सोनू तिवारी, पंकज सिंह, प्रधान शादाब आलम, हाफिज इरफान अहमद, शाहबाज आलम, खुर्शीद आलम, मुजम्मिल आजमी, हामिद अली एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment