.

फूलपुर के अधिवक्ताओं के समर्थन में लालगंज तहसील पर भी हुआ विरोध प्रदर्शन

आजमगढ: लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने फूलपुर के साथियों के समर्थन मे गुरूवार को अपने न्यायिक कार्य से विरत रह कर उपजिलाधिकारी फूलपुर के विरोध मे नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किए। इसके साथ ही अधिवक्तओ ने आगामी शनिवार तक अपने कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। फूलपुर उपजिलाधिकारी द्वारा वहां के एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार , सदर तहसील के सम्मानित अधिवक्ता के साथ उप जिलाधिकारी सदर द्वारा दुर्व्यवहार ,लालगंज में दीवानी न्यायालय की स्थापना की मांग , धारा 132 के नाम पर गरीब कमजोरों की बेदखली बंद करने एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर लालगंज के वकीलों ने संयुक्त रुप से एकत्रित होकर तहसील का चक्रमण कर तहसील परिसर मे नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया । फूलपुर के उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण होने तक आन्दोलन जारी रखने का निर्णय भी लिया । धरना प्रदर्शन के दौरान उप जिलाधिकारी फूलपुर लालगंज तहसील परिसर में पहुंच गए उसी दौरान नाराज अधिवक्ताओं ने उनका घेराव कर दिया इसके बाद उप जिलाधिकारी लालगंज अभय कुमार मिश्र द्वारा काफी समझाने के बाद अधिवक्ता शांत हुए। इस अवसर पर हामिद अली, समर बहादुर सिंह, विंध्यवासिनी राय, संतोष कुमार राय, धर्मेश पाठक, अशोक, अर्थ अस्थाना, नागेंद्र सिंह, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, हरि यादव, कृष्ण कुमार मोदनवाल, जितेंद्र सिंह, राम विजय सिंह, तेज बहादुर मौर्य, फौजदार राम, देवजी आनंद सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment