.

महिला अस्पताल का दूसरा गेट भी आवागमन को खोलें,सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: जिला महिला चिकित्सालय के बंद पड़े दूसरे गेट को खोले जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जागो युवा संस्थान ने जूही श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अक्षीक्षक विनय यादव को ज्ञापन सौंपा गया। सौपे गये ज्ञापन में कार्यक्रम के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि महिला चिकित्सालय आजमगढ़ शहर के मध्य बड़ादेव मुहल्ले में स्थित है। ऐसे में सुदूर क्षेत्रों से महिलाएं चिकित्सकीय परामर्श व उपचार हेतु यहाँ पहुंचती है। साथ ही एम्बुलेंस सेवा भी मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाती हैं। इन सबके बीच चिकित्सालय में प्रवेश व निकासी हेतु एक ही गेट खोला गया है जबकि चिकित्सालय में दूसरा गेट भी है। ऐसे में अगर दोनों द्वार को प्रवेश व निकासी हेतु खोल दिया जाये तो काफी हद तक हम शहर को जाम के झाम से मुक्त करा देंगे साथ ही जाम में आये दिन फंसने वाले एम्बुलेंसों को भी शीध्र ही अस्पताल में प्रवेश मिल सकेगा। जिससे मरीजों के जान की जोखिम का खतरा भी कम हो जायेगा।
जूही श्रीवास्तव व पवन सिंह ने कहा कि चिकित्सालय में उपचार की पर्ची से ज्यादा मंहंगी साईकिल स्टैंड फीस मरीजों व तीमारदारों को वहन करना पड़ता है, जबकि शासन हर व्यक्ति को कम दाम पर ही उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सेवा पहुंचाने का काम कर रहा है ऐसे में अतिशीध्र ही वाहन स्टैंड को निशुल्क किया जाए। इस दौरान जेवाईएसएस की टीम ने कहा कि अगर इन दो जनहित बिन्दुओं पर तत्काल एक्शन नहीं लिया गया तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर अटल सिंह, विवेक राय, पवन सिंह, अमन रावत, अभिषेक पांडे, सौरभ सिंह, सौर्य सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक कुमार, अतुल, ऋषभ राय,बाल मुकुंद सिंह, नितिन आदि लोग रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment