आजमगढ़: जागो युवा सेवा संस्थान ने हर बुधवार गन्दगी पर वार कार्यक्रम के तहत 27वें बुधवार को पहलवान तिराहे पर सुखदेव पहलवान पार्क व प्रतिमा की साफ सफाई व धुलाई कर गंदगी पर वार किया गया। जिसका नेतृत्व विवेक राय ने किया।
कार्यक्रम के संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि सुखदेव पहलवान आजमगढ़ की शान है और हम युवा के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी है। आजमगढ़ नगर पालिका व जिला प्रशासन उनकी प्रतिमा के रखरखाव के प्रति बेहद उदासीन है। प्रतिमा धूल फांकने इनका अपमान जेवाईएसएस को कतई बर्दाश्त नहीं है इसलिए हमने प्रतिमा की साफ-सफाई कर पालिका प्रशासन को जगाने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा कि जेवाईएसएस लगातार 27वें बुधवार को नगर की स्वच्छता के लिए कार्य कर रहा है लेकिन अभी तक पालिका व जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है जबकि स्वच्छता अभियान की अगुवाई पीएम मोदी कर रहे है।
ऋषभ पांडे व आलोक सिंह ने कहा कि नगर पालिका अगर इन प्रतिमाओ की देख रेख नही कर सकती तो आखिर ऐसी आदमकद प्रतिमा लगा अपने जनपद के महापुरूषों को अपमानित भी न करें। कार्यशैली में पालिका बदलाव नहीं लायी तो व्यापकस्तर पर हम पालिका का विरोध करेंगे।
सफाई अभियान में आलोक सिंह, ऋषभ राय, ऋषभ पांडे, नंदलाल चौहान, नीतीश दुबे, अटल सिंह, काशिफ शाहिद, शौर्य सिंह आदि जेवाईएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment