आजमगढ़: पाश्चात्य संस्कृति के प्रचलन पर लगाम लगाने के लिए शहर के कई पार्को का निरीक्षण हरिवंश मिश्र के नेतृत्व में हिन्दू युवा वाहिनी की टीम ने किया। इसके बाद टीम ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर वैलेंटाइन डे का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया गया। इस दौरान हियुवा के पूर्व संयोजक व जिलाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि वेलेंटाइन-डे पर हमने प्रेमी युगलों को सबक सीखाने की ठानी थी लेकिन योगी सरकार के भय के कारण हमारी टीम को एक भी प्रेमी युगल कहीं भी नजर नहीं आये। वहीं प्रदेश में जब अन्य सरकारें थी तो हर बार इन्हीं पार्को में भारी संख्या में प्रेमी युगल संदिग्ध हालत में पकड़े जाते थे। श्री मिश्रा ने कहा कि जब से प्रदेश की कमान हमारे कर्मठ योगी जी को मिला है तभी से पाश्चात्य संस्कृति पर तेजी से रोक लगा है वहीं हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा और बचाने के लिए जमीनी कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के जयंती व पुण्यतिथि पर अवकाश को बंद करके आगामी पीढ़ियों को इनसे सीख लेने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू किया है। हियुवा की टीम ने आरोप लगाया है कि निरीक्षण के दौरान एक भी एंटी रोमियो टीम का कहीं भी कोई सदस्य मौजूद नहीं था जिससे साफ है कि ऐसे कर्मी योगी सरकार को बदनाम करने के लिए काम कर रहे है। हियुवा की टीम में प्रतिनिधिमंडल में राहुल मिश्रा, प्रदीप यादव, श्यामप्रीत, रामसकल चौहान, हरिश्चन्द सोनकर, दीपक गोंड, बजरंगी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शुभम, अजय मौर्या, अतुल कुमार, सत्यम कुमार, मोनू विश्वकर्मा, मनोज यादव, संतोष गौतम सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment